सपा-आरएलडी ने मिलकर जारी की पहली सूची, देखिये 29 कैंडिडेट की लिस्ट SP-RLD together released the first list, see the list of 29 candidates


                                           सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो 

नई दिल्ली। यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश की समाजवादी पार्टी और जयंत सिंह की राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन में 29 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट शेयर कर दी है।











लिस्ट शेयर करने के बाद आरएलडी के अध्यक्ष जयंत सिंह ने ट्वीट किया कि मुझे विश्वास है गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, एकजुट होकर इन प्रत्याशियों के चुनाव में पूरी निष्ठा से मेहनत करेंगे! उन्होंने आगे लिखा कि एक एक विधायक से बनेगी आपकी विधानसभा, आपकी सरकार!  

वहीं राष्ट्रीय लोक दल के ट्विटर हैंडल से शेयर करे ट्वीट पर नजर डालें तो यहां लिखा गया कि  ‘ राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन, उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन. युवा, किसान के विकास का मंत्र, आ रहे हैं अखिलेश और जयन्त ।’ इसी के साथ ही सपा और आरएलडी के 29 कैंडिडेट के नामों का भी ऐलान कर दिया गया।

यूपी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इस बार कोरोना के चलते किसी भी प्रकार की रैली और जनसभा पर रोक लगी हुई है, ऐसे में वर्चुअली ही नेता, जनता से संवाद कर सकेंगे। गुरुवार को जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गठबंधन में 29 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट शेयर कर दी गयी है तो वहीं इससे पहले कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों के नामों की पहली लिस्ट शेयर कर दी है। 



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment